Ind vs Eng: कप्तान के आउट होते ही ‘पागल’ हुए अंग्रेज, एक सेशन में कूटे 172 रन

Ind vs Eng: कप्तान के आउट होते ही ‘पागल’ हुए अंग्रेज, एक सेशन में कूटे 172 रन


Last Updated:

Jamie Smith 3rd fastest century for England : इंग्लैंड की टीम ने 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में 172 रन बना डाले. जेमी स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 बॉल पर शतक…और पढ़ें

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में बना डाले 172 रन

नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जिस बैजबॉल के लिए जाना जाता है वो भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला. पहली बारी में भारतीय टीम दूसरे दिन 587 रन बनाकर ऑलआउट हुई. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 269 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होते होते भारत ने इंग्लैंड के 77 रन पर तीन विकेट झटक लिए. तीसरे दिन का खेल मोहम्मद सिराज ने दो लगातार विकेट लेकर शुरू किया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो गजब था. कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने टेस्ट को टी20 बना दिया.

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड तीसरे दिन के खेल में दबाव में नजर आ रहा था. मोहम्मद सिराज ने दिन की शुरुआत अनुभवी जो रूट का विकेट लेकर किया. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले अगली ही बॉल पर विकेट की पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. 84 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना 5वां विकेट गंवाया और भारतीय टीम हावी हो चुकी थी. ऐसा लगा कि अब टीम फॉलोआन बचाने के लिए खेलेगी लेकिन जेमी स्मिथ ने आकर ऐसा तूफान उठाया जिसने मैच का रुख बदल दिया.

जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन ठोका आतिशी शतक

स्मिथ और ब्रूक की तूफानी साझेदारी

इंग्लैंड के टॉप 5 बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक चलते बने. मेजबान टीम पूरी तरह से दबाव में थी लेकिन जेमी स्मिथ के मैदान पर उतरने के बाद माहौल ही बदल गया. उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर फिफ्टी बना दी. इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 80 बॉल का सामना कर शतक ठोक दिया. लंच तक दोनों ने स्कोर 5 विकेट पर 249 रन तक पहुंचा दिया. स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंद पर 165 रन की साझेदारी हो चुकी थी.



Source link