Last Updated:
IPS Story, IIT Student, Success Story: ये कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिन्होंने केद्रीय विद्यालय (KV) से पढ़ाई की, फिर आईआईटी (IIT) से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद लंदन में शानदार नौकरी पाई, लेकिन रास नहीं आया, तो …और पढ़ें
IPS Ki Kahani, IPS Officer, UPSC, Saharanpur SP: सहारनपुर एसपी आशीष तिवारी की कहानी.
हाइलाइट्स
- IPS आशीष तिवारी ने KV, IIT से पढ़ाई की.
- लंदन, जापान में नौकरी की.
- 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की.
Who is IPS Ashish Tiwari: होशंगाबाद के रहने वाले हैं आशीष
IPS Ashish Tiwari Profile: लंदन-जापान से IPS तक का फैसला
UPSC Success Story: पहले प्रयास में बने IRS
पहले प्रयास में उन्हें राजस्व सेवा (IRS) में 330वीं रैंक मिली, लेकिन संतुष्टि नहीं मिली.अगले साल उन्होंने दोबारा मेहनत की और 2012 में 219वीं रैंक के साथ IPS बने.आशीष को यूपी कैडर (IPS-RR 2012) अलॉट हुआ. 3 सितंबर 2012 को उनकी भर्ती हुई और 6 दिसंबर 2015 को कन्फर्मेशन मिला.
IPS Story: मिले चुके हैं कई मेडल
Saharanpur SP: एसपी बनने के बाद आए चर्चा में
29 जून 2025 को उन्हें सहारनपुर का SSP नियुक्त किया गया. उनकी मौजूदा पोस्टिंग तारीख 29 जून 2025 से शुरू हुई है.सहारनपुर में SSP बनते ही आशीष ने जनसुनवाई में बदलाव लाकर सुर्खियां बटोरीं. फरियादियों को अपनी समस्या बताने में आसानी हो, इसके लिए उन्होंने अपनी टेबल के सामने कुर्सियां लगवाईं. इस कदम से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है.
स्टूडेंट्स के लिए सीख
आशीष की कहानी बताती है कि पैसों की चकाचौंध छोड़कर अपने सपनों के पीछे चलने से सफलता मिलती है.KV और IIT से पढ़ाई कर वह आज IPS बने हैं.अगर आप भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो मेहनत और हिम्मत से आगे बढ़ें.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें