Last Updated:
India vs England 2nd Test Day 3 Live score: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया आज इंग्लैंड को फॉलोऑन देने के इरादे से उतरेगी. मैच के दूसरे द…और पढ़ें
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है. बर्मिंघम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने शुरुआती झटके लगने के बाद जबरदस्त खेल दिखाया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेल टीम को संभाला तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए 269 रन बनाकर कई कीर्तिमान स्थापित किए. रवींद्र जडेजा के 89 रन और वाशिंगटन सुंदर के 42 रन ने भारत को 600 रन के करीब पहुंचाया.
शुभमन गिल के दोहरे शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन.
तीसरे दिन भारत की क्या रणनीति
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन हर हाल में बाकी बचे 7 विकेट को हासिल कर फॉलोऑन देने का इरादा लेकर उतरेगी. मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 77 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. 510 रन का दवाब टीम के ऊपर होगा और भारत के पास यहां फॉलोऑन देकर मैच पर शिकंजा कसने का मौका होगा.
Stumps on Day 2 in Edgbaston!End of a tremendous day with the bat and ball for #TeamIndia 🙌England 77/3 in the first innings, trail by 510 runs