Last Updated:
NEET 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. मद्रास हाई कोर्ट NEET परीक्षा दोबारा कराने जाने की मांग वाली याचिका पर अहम फैसला लिया है.
NEET 2025 की परीक्षा क्या होगी दोबारा? पढ़िए कोर्ट के अहम फैसले
छात्रों की याचिका और उनकी मांग
एस साई प्रिया और 11 अन्य छात्रों ने 6 जून के आदेश के खिलाफ अपील दायर की थी, जिसमें उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से बिजली कटौती के कारण प्रभावित हुए केंद्रों पर परीक्षा दोबारा कराने का अनुरोध किया था. ये छात्र चेन्नई के चार परीक्षा केंद्रों पर हुए बिजली कटौती की वजह से अपनी परीक्षा प्रभावित होने का दावा कर रहे थे.
कोर्ट का तर्क
विशेषज्ञ समिति ने परीक्षा में हल किए गए प्रश्नों की संख्या और अन्य केंद्रों से तुलना की, जिससे पता चला कि बिजली कटौती का परीक्षा प्रदर्शन पर कोई सांख्यिकीय प्रभाव नहीं पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने कहा कि NEET जैसी बड़ी राष्ट्रीय परीक्षा में पुनः परीक्षा करवाना लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों को प्रभावित करेगा और यह उचित नहीं होगा.
कोर्ट ने क्यों किया अपील खारिज
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की अलग प्रतिक्रिया
इसी बीच, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 4 मई को इंदौर और उज्जैन में बिजली कटौती से प्रभावित उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा पर रोक लगाई है. यह फैसला उस क्षेत्र में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें