Ujjain Crime News: उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में मोहर्रम के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक मोहर्रम के जुलूस के दौरान चाकूबाज़ी की घटना में शामिल थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को धरदबोचा. इस हिंसक घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया था, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य शामिल लोगों की तलाश में भी जुटी हुई है. प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.