शाजापुर जिले के सरसोदिया गांव में एक हिरण का बच्चा आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया। यह घटना शनिवार शाम 4 से 5 बजे की बीच पंचायत भवन के पास स्थित मुकेश चंद्रवंशी के खेत में हुई।
.
कुत्तों का झुंड खेत में घुसे हिरण के शावक पर टूट पड़ा। वे लगभग आधे घंटे तक उसे नोचते रहे। खेत मालिक मुकेश चंद्रवंशी ने जब यह देखा तो उन्होंने पत्थर फेंककर कुत्तों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक हिरण का शावक गंभीर रूप से घायल हो चुका था और उसकी मृत्यु हो गई थी।
मुकेश ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हिरण के शावक को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग के संजय चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हिरण के बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण की मांग की है। यह घटना वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एक चेतावनी है।