Last Updated:
Pradosh Vrat Date: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है. आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते है. इस व्रत के बारे में विस्तार से.
हाइलाइट्स
- कर्ज से छुटकारा के लिए भौम प्रदोष व्रत है खास दिन
- 8 जुलाई का प्रदोष व्रत है रामबाण उपाय
- कर्ज मुक्ति का बेहतरीन मौका
अक्सर देखा जाता है. बहुत से लोग कहीं ना कहीं कर्ज से पीड़ित होता है और वो कर्ज (ऋण) को उतारने के लिए कई जतन करते है. साथ ही पूजा-पाठ करके देवी-देवताओं से कामना करता है. कि उनका कर्ज जल्दी उतर जाए. आइए जानते हैं, उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जुलाई के महीने में पहला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा. और इसको करने से कर्ज से कैसे मुक्ति मिल सकती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, 7 जुलाई रात 11 बजकर 10 मिनट से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ हो जाएगा और इसका समापन अगले दिन यानी 8 जुलाई 2025 को रात 12 बजकर 38 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार 08 जुलाई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
भौम प्रदोष व्रत का महत्व
मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों में इस दिन को कर्ज उतारने के लिए बड़ा ही श्रेष्ठ माना जाता है. पुराणों में बताया गया है कि त्रयोदशी की रात के पहले प्रहर में जो व्यक्ति शिव प्रतिमा के दर्शन करता है उसके समस्त समस्याओं का हल निकलता है.
जरूर करें इन नियमों का पालन
-प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प लें.
-इसके बाद पूजा स्थल की अच्छे से सफाई करके भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें.
-इसके बाद शिव परिवार का पूजन करें और भगवान शिव पर बेल पत्र, फूल, धूप, दीप आदि अर्पित करें.
-फिर प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करें उसके बाद पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती करें और शिव चालीसा का पाठ जरूर करें. इसके बाद ही अपना उपवास खोलें.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.