मिलने की बात कहकर पार्क की तरफ ले गया।
खंडवा में एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर मोघट रोड थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शाम को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
.
पीड़िता बैतूल जिले की रहने वाली 19 वर्षीय युवती है और खंडवा के एक सरकारी कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी राजेश पिता मनोहरी मस्कोले उसी के गांव और मोहल्ले का रहने वाला है। दोनों परिवारों के बीच पहले से परिचय था।
सोशल मीडिया ग्रुप से नंबर निकाला पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश किसी काम से खंडवा आया था। उसने पीड़िता का नंबर सोशल मीडिया ग्रुप से निकाला और संपर्क किया। मिलने की बात कहकर वह उसे नागचून पार्क की तरफ ले गया। पार्क के आगे एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसने दुष्कर्म किया।
पीड़िता को दी धमकी, डर से नहीं कर सकी शिकायत घटना 28 जून की शाम करीब 5:30 बजे की है। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। घटना के बाद वह अपने गांव गई और वहां माता-पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता खंडवा लौटी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने पीड़िता की मदद से आरोपी को दबोचा टीआई धीरेश धारवाल के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राजेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घटना के बाद से खंडवा में ही छिपा हुआ था। पीड़िता की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।