गायत्री शक्तिपीठ रविवार को डॉ. चिन्मय पंड्या का व्याख्यान: अंजड में नक्षत्र गार्डन में होगा कार्यक्रम, रक्तदान शिविर भी लगेगा – Barwani News

गायत्री शक्तिपीठ रविवार को डॉ. चिन्मय पंड्या का व्याख्यान:  अंजड में नक्षत्र गार्डन में होगा कार्यक्रम, रक्तदान शिविर भी लगेगा – Barwani News


बड़वानी के गायत्री शक्तिपीठ अंजड में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ. चिन्मय पंड्या का व्याख्यान होगा। कार्यक्रम बड़वानी रोड स्थित नक्षत्र गार्डन में आयोजित किया जाएगा। डॉ. पंड्या ‘नवयुग का संविधान अखंड भारत का सपन

.

गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी जगदीश पाटीदार और जिला समन्वयक महेंद्र भावसार ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल पर 12 हजार स्क्वेयर फिट का डोम बनाया गया है। साथ ही 7200 स्क्वेयर फीट का वॉटर प्रूफ टेंट भी लगाया गया है। इस व्यवस्था में 3 से 4 हजार श्रोता बैठ सकेंगे।

महिला मंडल की कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रही हैं। गायत्री परिजन प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसमें सैकड़ों युवक-युवतियों के रक्तदान करने की उम्मीद है।



Source link