छिंदवाड़ा में मोहर्रम पर्व की शुरुआत: कर्बला चौक पर अखाड़ा समिति दिखाए करतब; पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में मोहर्रम पर्व की शुरुआत:  कर्बला चौक पर अखाड़ा समिति दिखाए करतब; पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में मोहर्रम के मौके पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 5 और 6 जुलाई को होने वाले जुलूस और ताजिया विसर्जन कार्यक्रमों की निगरानी के लिए जिले में 24 अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन अधिकारियों को कार्यक्रम की शुरुआत

.

कर्बला चौक पर निकला अखाड़ा

शुक्रवार की देर रात कर्बला चौक पर अखाड़े का आयोजन हुआ। इसमें शहर और आसपास के इलाकों के साथ सिवनी से आई टीमों ने लाठी, तलवार, चकरी और अन्य पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए।

शुक्रवार रात कर्बला चौक पर अखाड़ा समिति ने पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए।

अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

अतिरिक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया, चौरई और जुन्नारदेव क्षेत्र के सभी थानों और पुलिस चौकियों में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।



Source link