जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत: सतना में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दिल्ली से आए छात्र की भी गई जान – Satna News

जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत:  सतना में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दिल्ली से आए छात्र की भी गई जान – Satna News


तीनों दोस्त जन्मदिन का केक काटने के बाद बाइक से चित्रकूट के हरदुआ गांव लौट रहे थे।

सतना जिले के मझगवां भट्ठा के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने तीन दोस्तों की बाइक को टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों दोस्त जन्मदिन मनाने के बाद बाइक से चित्रकूट के हरदुआ गांव लौट रहे थे

.

हादसे में दीपक कुमार पटेल (20) निवासी हरदुआ चित्रकूट, सोनू उर्फ सौरभ विश्वकर्मा (20) निवासी उतैली बायपास और आशु सिंह (23) निवासी आदर्श नगर नई बस्ती की मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली से जन्मदिन मनाने आया था दीपक जानकारी के अनुसार, दीपक पटेल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 4 जुलाई को उसका जन्मदिन था, इसी के चलते वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुक्तानगर में अपने बड़े भाई विजय कुमार पटेल के पास आया था, जो निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है। यहां दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद तीनों गांव के लिए रवाना हुए थे।

इसी बाइक से तीनों दोस्त जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।

घर से निकले, 20 मिनट बाद मिली मौत की खबर दीपक के बड़े भाई विजय ने बताया, दीपक के घर से निकलने के करीब 20 मिनट बाद किसी ने दीपक के फोन से कॉल कर दुर्घटना की सूचना दी। जब हम मौके पर पहुंचे तो तीनों मृत अवस्था में सड़क पर पड़े थे और बाइक क्षतिग्रस्त हालत में दूर गिरी हुई थी। शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए।

पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की तलाश थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन और चालक की तलाश कर रही है।



Source link