जिला अस्पताल में दो नवजात बच्चे बदले: नर्सों ने गलत परिजन को सौंपे, समझाइश के बाद सुझला विवाद – Agar Malwa News

जिला अस्पताल में दो नवजात बच्चे बदले:  नर्सों ने गलत परिजन को सौंपे, समझाइश के बाद सुझला विवाद – Agar Malwa News


आगर मालवा के जिला अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में स्टाफ नर्सों की लापरवाही से दो नवजात शिशुओं को गलत मांओं को सौंप दिया गया। ताखला की मंजू बाई और आगर की आफरीन रंगरेज के बच्चे शनिवार रात करीब 9 बजे आपस में बदल गए।

.

आफरीन की मां जब अपनी नातिन को लेने पहुंचीं, तो स्टाफ नर्स ने मंजू बाई का बच्चा उन्हें दे दिया। जब मंजू बाई के परिजन आए, तो उन्हें आफरीन का बच्चा दे दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंची

मंजू बाई की मां ने तुरंत बच्चे की पहचान में गलती होने की बात कही। विवाद बढ़ने पर स्टाफ नर्स ने आफरीन के परिजन पर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया और अभद्र व्यवहार किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए।

समझाइश के बाद माने परिजन

घटना के बाद एनआईसीयू का स्टाफ मीडिया से दूर नजर आया। सिविल सर्जन डॉ. कुरील ने कहा कि यह गलतफहमी का मामला था। उन्होंने बताया कि आपसी समझाइश के बाद बच्चे अपनी असली मांओं तक पहुंच गए। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।



Source link