नरसिंहपुर में स्टेट हाईवे-22 समेत कई मार्ग बंद: दो दिन से जारी बारिश से पुलिया धंसी; ऊमर नदी उफान पर – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में स्टेट हाईवे-22 समेत कई मार्ग बंद:  दो दिन से जारी बारिश से पुलिया धंसी; ऊमर नदी उफान पर – Narsinghpur News


करेली-गाडरवारा मार्ग की पुलिया धंसी।

नरसिंहपुर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह से जिले के कई प्रमुख मार्ग बाधित हैं। स्टेट हाईवे 22 पर करेली-गाडरवारा मार्ग पूरी तरह बंद है। कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क अन्य गांवों और म

.

स्टेट हाईवे 22 पर शनिवार सुबह 7 बजे बंदेसुर और बटेसरा के बीच एक पुलिया बारिश के कारण धंस गई। इससे करेली से गाडरवारा का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। भरवारा तिराहे के पास एक विशाल वृक्ष गिरने से जबलपुर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय मार्ग भी अवरुद्ध है। कुछ छोटे वाहन डांगीढाना मार्ग से वैकल्पिक रास्ते का उपयोग कर रहे हैं।

ऊमर नदी उफान पर।

गोटेगांव तहसील के श्रीनगर क्षेत्र में दतला नाला और ऊमर नदी उफान पर हैं। इससे श्रीनगर से उमरिया मार्ग बाधित हो गया है। इस मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का कार्य दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार की लापरवाही से अब तक काम पूरा नहीं हो सका है।

ऊमर नदी पर बने पुल को तेज बहाव से नुकसान की आशंका है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है।

पुलिया के धंसने से यातायात प्रभावित।

पुलिया के धंसने से यातायात प्रभावित।

जयथारी गांव में रस्सी के सहारे पार कर रहे नदी

जयथारी गांव में एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गए ग्रामीणों को लौटते वक्त नदी पार करना पड़ा। चूंकि इमलिया और जयथारी गांव के बीच पुल निर्माण पिछले 5-6 वर्षों से अधूरा है, लोग रस्सी के सहारे या नाव की सहायता से नदी पार करने को मजबूर हैं। बारिश के चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। कई ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए शहरों में किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं।

जिले में 10 इंच से अधिक वर्षा, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून सत्र में जिले में 10 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है और आगामी सप्ताह भर और तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।



Source link