नीमच में सटोरिए ने जर्नलिस्ट को गालियां दीं: पत्रकारों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन – Neemuch News

नीमच में सटोरिए ने जर्नलिस्ट को गालियां दीं:  पत्रकारों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन – Neemuch News



नीमच के पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को एक सटोरिए के खिलाफ कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा। शनिवार शाम करीब 6 बजे यह आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो को लेकर दिया गया है।

.

वायरल ऑडियो में सटोरिया वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू ने पत्रकारों के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग किया। यह ऑडियो प्रिंस शर्मा उर्फ जानू के साथ फोन पर हुई बातचीत का है।

इस बातचीत में पिंकू ने सभी पत्रकारों के लिए गालियों का इस्तेमाल किया। पत्रकारों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शहर में सटोरियों की गतिविधियां बढ़ी हैं।

एएसपी सिसोदिया ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार मौजूद रहे।



Source link