बड़वानी में 145 कैमरों के बावजूद हो रहीं चोरियां: 31 प्रमुख स्थानों पर लगे CCTV; फिर भी पुलिस के हाथ खाली – Barwani News

बड़वानी में 145 कैमरों के बावजूद हो रहीं चोरियां:  31 प्रमुख स्थानों पर लगे CCTV; फिर भी पुलिस के हाथ खाली – Barwani News


CCTV फुटेज में बाइक लेकर जाता चोर।

बड़वानी में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर के सभी प्रवेश मार्गों सहित 31 प्रमुख स्थानों पर 145 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इसके बावजूद बाइक चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

.

रानीपुरा, राजघाट रोड और अंजड़ नाका से लेकर मुख्य बाजार तक, चोर रात 9:45 से 12:30 बजे के बीच बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं। हाल ही में तुलसीदास मार्ग के पीछे नीमपुरा में रात 12:30 बजे एक बाइक चोरी हुई। राजघाट रोड केसरी नगर में भी इसी तरह की घटना हुई। मुख्य बाजार में तो रात 10 बजे से पहले ही एक बाइक चोरी हो गई।

शुक्रवार को फिर हुई चोरी

शुक्रवार को अंजड़ नाका स्थित नार्थ एवेन्यू कॉलोनी से दिन में ही एक मकान के पोर्च से बाइक चोरी हो गई। यह घटना सुबह 10 से रात 9 बजे के बीच की है। सभी चोरी की घटनाएं कैमरों में कैद हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में असफल रही है।

वर्तमान में त्योहारी सीजन के कारण पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है। पुलिस प्रशासन महीने में केवल एक दिन कॉम्बिंग गश्त करता है। रात के समय गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में बदमाशों की आवाजाही जारी है, जो पुलिस की रात्रि गश्त की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करती है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा बाइक चोर।

शहर है मॉडर्न कैमरों से लैस बड़े शहरों की तर्ज पर अपराधों को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग ने शहर को मॉडर्न कैमरों से लैस किया हैं। बीते माह से इन कैमरों को ट्रायल मोड पर शुरू भी किया गया हैं। इसमें 4 मेगा पिक्सल के कैमरे भी शामिल हैं, जो पीटीजेट जूम 400 से 800 मीटर तक हैं। वहीं पिक्स कैमरे से 200 मीटर तक फूल रिजोलेशन की दृश्य कैद हो सकता हैं। साथ ही वाहनों के नंबर प्लेट ट्रेसिंग सुविधा भी है, लेकिन बाइक चोर आसानी से चोरी की बाइक लेकर गायब हो रहे हैं।

एसपी बोले- दिखवाते हैं इस मामले को लेकर एसपी जगदीश डावर ने कहा कि बाइक चोरियों के मामले में जानकारी लेकर दिखवा रहे हैं। चोरी की बाइक जल्द बरामद की जाएगी। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link