Viral Video: नरसिंहपुर जिले के जयथारी गांव में तेज बारिश के बाद उफान पर आई नदी को पार करने ग्रामीण रस्सी के सहारे नदी पार करते दिखे. यह संकट उस पुल के 5‑6 साल से अधूरे होने की वजह से उत्पन्न हुआ है, जो जयथारी और इमलिया ग्राम को जोड़ता है. ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही के चलते स्थानीय लोग अस्पताल, स्कूल और दैनिक कार्यों में भी भारी समस्या झेल रहे हैं.