बिलासपुर का उमरिया जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा: पिछले साल से 9 इंच ज्यादा पानी बरसा; कई इलाकों में पुलिस तैनात – Umaria News

बिलासपुर का उमरिया जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा:  पिछले साल से 9 इंच ज्यादा पानी बरसा; कई इलाकों में पुलिस तैनात – Umaria News


बन्ना नाला में आए उफान के चलते जिले से कटा संपर्क।

उमरिया जिले में बुधवार रात से जारी बारिश शनिवार को भी नहीं थमी। बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है। बन्ना नाला और सिंदूरी नदी में पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इससे बिलासपुर का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। चंदिया की कथली नदी का जल स्तर बढ़ा

.

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बारिश में काफी वृद्धि हुई है। 1 जून से 5 जुलाई 2023 तक जहां 4 इंच से कम औसत बारिश हुई थी। वहीं इस वर्ष इसी अवधि में 13.2 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर पुलिस क्षेत्र में तैनात है। चौकी प्रभारी कमल दीवान ने बताया है कि सभी जगह निगरानी की जा रही है।

सिंदूरी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा।

24 घंटों को दौरान हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में नौरोजाबाद में सबसे अधिक 138.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। चंदिया में 128.6 मिमी और बिलासपुर में 128.4 मिमी बारिश हुई। पाली में 95.8 मिमी, बांधवगढ़ में 81.6 मिमी, करकेली में 74.9 मिमी और मानपुर में 62.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

पुलिस अधिकारियों ने लिया बाढ़ का जायजा।

पुलिस अधिकारियों ने लिया बाढ़ का जायजा।

अब तक बरसा पानी

1 जून से 5 जुलाई तक चंदिया में सर्वाधिक 464.2 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर में 454.1 मिमी, बांधवगढ़ में 319.6 मिमी, नौरोजाबाद में 295.2 मिमी, करकेली में 271.8 मिमी, पाली में 249.4 मिमी और मानपुर में 190.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बिलासपुर क्षेत्र में पुलिस जलभराव वाले गांव में तैनात है।

बिलासपुर क्षेत्र में पुलिस जलभराव वाले गांव में तैनात है।



Source link