Last Updated:
Home Remedies to Remove Flies: बारिश के मौसम में घर पर मक्खियों का आतंक बढ़ जाता है. ऐसे में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इनसे छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताई गई टिप्स अपना सकते हैं.
बरसात के मौसम में मक्खियों के भिनभिनाने से आप परेशान हो रहे हैं….तब आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और आप राहत की सांस ले लेंगे. इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने होंगे….

सबसे पहले घर के कोने-कोने को चेक कर लें, कहीं भी खाने का कण चिपका ना हो. जिसके चलते मक्खियां आती हैं. इसके बाद पानी में थोड़ा सा फ़िनाइल मिलाए और पूरे घर में अच्छी तरह से पोंछा लगा ले. यह तरीका काफी कारगर साबित होगा.

मक्खियों को भगाने के लिए कपूर और तेजपत्ता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां कपूर और तेजपत्ता की गंध से मक्खियां भाग जाती हैं क्योंकि तेजपत्ता और कपूर की गंध तेज होती है.

इसके लिए आपको तेजपत्ता के साथ कपूर को मिलाना होगा और दोनों को जलाकर, धुएं को पूरे घर में दिखाना होगा. जहां धुएं की गंध से मक्खियां भाग जाएंगी. जिसके पीछे का कारण है दोनों एंटीबैक्टीरियल होते हैं.

नमक और सिरके का भी उपयोग कर मक्खियों को भगाया जा सकता है क्योंकि नमक और सिरका दोनों ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं, इसलिए नमक और सिरके को पानी में अच्छे से मिला लें और घर में पोछा लगाएं. यह ट्रिक भी काफी कारगर साबित होगी.

नमक, नींबू और फिटकरी का स्प्रे बनाकर भी मक्खियों को भगाया जा सकता है. जहां नमक और नींबू को उबाल लें और फिर इसमें फिटकरी को बारीक पीसकर मिला दें. वही तैयार मिक्सचर को स्प्रे कर मक्खियों को भगाया जा सकता है.

मक्खियों के भिनभिनाने को नजर अंदाज न करें. नहीं तो यह मक्खियां आपको बीमार कर सकती हैं. मक्खियां एक जगह से दूसरी जगह तक बैक्टीरिया ले जाती है. जिससे संक्रामक बीमारियां होती हैं.