भोपाल में तीन नवविवाहिताओं ने की खुदकुशी: प्रताड़ित करने वाले तीनों पतियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज – Bhopal News

भोपाल में तीन नवविवाहिताओं ने की खुदकुशी:  प्रताड़ित करने वाले तीनों पतियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज – Bhopal News



राजधानी में घरेलू हिंसा की वजह से एक ही दिन में तीन नवविवाहिताओं ने अलग-अलग इलाकों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटनाएं एमपी नगर और कोलार थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में पतियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत केस दर्ज किय

.

पैसों के लिए प्रताड़ित करता था पति

एमपी नगर में रहने वाली 25 वर्षीय फरहा खान ने 16 जून को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच कर रहे एसीपी अक्षय चौधरी के अनुसार, फरहा का पति आमिर उसे लगातार मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डालता था। घटना वाले दिन भी आमिर ने फरहा को मायके भेजा था। जब वह पैसे नहीं ला सकी तो तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। फरहा की मौत के बाद परिजनों के बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आमिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कोलार में दो ने की आत्महत्या

कोलार क्षेत्र में भी दो नवविवाहिताओं ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली।पहली घटना में 21 वर्षीय संगीता कपाड़िया ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दी। जांच में सामने आया है कि उसका पति छोटू कपाड़िया उसे मानसिक रूप से परेशान करता था।वहीं दूसरी घटना में 23 वर्षीय पूजा मौर्य ने पति अजय मेवाड़ा की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। दोनों मामलों में भी पुलिस ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने तीनों घटनाओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी केस में पीड़िताओं के परिजनों के बयान और घटनास्थल से मिले सबूतों को प्रमुख आधार बनाया गया है।



Source link