भोपाल के कमला नगर में शुक्रवार को बैंक जाने के लिए निकली महिला से लूट हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब की लत के चलते वारदात को अंजाम देने की बात पुलिस से कही है।
.
पुलिस के मुताबिक ज्योति वर्मा पति बलराम वर्मा निवासी कोटरा सुल्तानाबाद शनिवार की सुबह बैंक जाने के लिए निकली थी। हरीश चौक के पास अज्ञात एक्टिवा पर लड़का आया और पर्स झपट लिया। जिसमें मोबाइल व दस्तावेज रखे।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रविषेक बंशकार पिता मनोज बंशकार को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया पर्स मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। अन्य वारदातों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।