मंडला जिले के अंजनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित मांद डैम में शुक्रवार शाम को मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छिंदी टोला निवासी छोटे लाल भारतीया के रूप में हुई है।
.
ग्रामीणों ने बताया है कि शुक्रवार शाम को छोटे लाल मांद डैम पर मछली पकड़ने गया था। वह मिर्गी के मरीज था। उसका सब कम पानी में मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मछली पकड़ने के दौरान उसे मिर्गी का अटैक आया। इस दौरान उसका पैर फिसला और डूब गया।
शव मिलने के बाद पंचनामे की कार्रवाई करती पुलिस।
स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने छोटे लाल को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय वह अकेला था, जिस कारण तुरंत मदद नहीं मिल सकी।
अंजनिया चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।