जिला पंचायत CEO अनुकूल जैन ने कार्रवाई की।
मंदसौर जिला पंचायत CEO अनुकूल जैन ने बर्डियागुर्जर गांव के पंचायत सचिव बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सचिव पर रिश्वत लेने और आर्थिक गड़बड़ी के आरोप हैं।
.
जानकारी के अनुसार, बहादुर सिंह को अपने काम में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन न करने के कारण पंचायत सेवा नियम के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय सीतामऊ जनपद पंचायत में रहेगा, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन ने बताया कि कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देश पर किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।