महंगे शौक और गर्लफ्रेंड की फरमाइशों के लिए ठगी की: छिंदवाड़ा में दो गिरफ्तार, 60 हजार, 19 बैंकों के एटीएम कार्ड और एक एक्टिवा स्कूटी जब्त – Chhindwara News

महंगे शौक और गर्लफ्रेंड की फरमाइशों के लिए ठगी की:  छिंदवाड़ा में दो गिरफ्तार, 60 हजार, 19 बैंकों के एटीएम कार्ड और एक एक्टिवा स्कूटी जब्त – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में शनिवार को शहर में ए.टी.एम. बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अब तक हजारों की ठगी कर चुके थे और पुलिस ने इनके पास से 60 हजार रुपए नकद, 19 अलग-अलग बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड और एक एक्टिवा स्कूटी

.

1. पहली शिकायत दिलीप सूर्यवंशी निवासी वार्ड नंबर 46 मोहन नगर छिंदवाड़ा द्वारा 3 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि 30 जून को बस स्टैंड के पास एसबीआई ATM से पैसे निकालते समय पीछे खड़े एक युवक ने उनका ATM पिन देख लिया और बातों में उलझाकर उनका ATM कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से 79 हजार रुपये निकाले गए।

2. दूसरी शिकायत 4 जुलाई को यशवंत राव कालबांडे निवासी दुर्गा मंदिर के पास, पाठाढ़ाना छिंदवाड़ा द्वारा दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को परशुराम वाटिका के पास एसबीआई ए.टी.एम. से पैसे निकालते समय उनका कार्ड भी बदल दिया गया और 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 392/2025 व 396/2025 धारा 318(4) भा.दं.सं. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

प्रेमिका के लिए किए अपराध पूछताछ में पुलिस के सामने अपराधी ने ये बात कबूली कि वो अपने शौक पूरे करने के लिए तो चोरी करते ही थे वही उनमें से विनोद अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए भी चोरी करते थे चोरी किए गए पैसे से वह अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट खरीद कर देता था

थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सायबर सेल की मदद से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें चंदनगांव बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया।

जप्त की गई राशि और एटीएम

कड़ाई से पूछताछ में उगले राज गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ रोहित (35 वर्ष) पिता स्व. डालचंद गौतम और अनुज (25 वर्ष) पिता राजेन्द्र कुमार सिगोतिया शामिल हैं, दोनों जिला सिवनी के निवासी हैं। शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर विनोद ने खुलासा किया कि उसने दिल्ली में रहकर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर ठगी करना सीखा था और अब छिंदवाड़ा में दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पुलिस की इस टीम की रही भूमिका आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, नरेश झारिया, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, अमित कुमार यादव, विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, अमित तोमर, सायबर सेल नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य हो सकते हैं और क्या यह कोई बड़ा नेटवर्क है।



Source link