महिला से मारपीट मामले में रजक समाज का विरोध: यूपी से आए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से की बात, एसपी कार्यालय से सामने दिया धरना – Tikamgarh News

महिला से मारपीट मामले में रजक समाज का विरोध:  यूपी से आए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से की बात, एसपी कार्यालय से सामने दिया धरना – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट के मामले में रजक समाज ने शनिवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। केनबार गांव की रामप्यारी रजक ने बताया कि 29 जून को वह घर में पानी भर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत झल्लू यादव और राजू याद

.

पीड़िता ने बड़ागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत को सही तरीके से दर्ज नहीं किया गया। उल्टे उनसे जबरन हस्ताक्षर करवा लिए गए। आरोपी अब उन पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं।

3 तस्वीरें देखिए…

प्रदर्शन में यूपी के मऊरानीपुर से आए कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले भर में आंदोलन किया जाएगा।

एडिशनल एसपी सीताराम और एसडीओ राहुल कटरे ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link