माधुरी दीक्षित के गाने पर टीआई की थाने से रील: रीवा में यूजर ने लिखा- कोई तो रोक लो; प्रतिभा से अन्याय किया, मुंबई में होना चाहिए – Rewa News

माधुरी दीक्षित के गाने पर टीआई की थाने से रील:  रीवा में यूजर ने लिखा- कोई तो रोक लो; प्रतिभा से अन्याय किया, मुंबई में होना चाहिए – Rewa News


रीवा में थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। थाने के अंदर बने वीडियो में थाना प्रभारी अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित फिल्म स्टारर आरजू मूवी के रोमांटिक गाने तेर दिल में आ गए… पर एक्शन करती नजर आ रही हैं।

.

वीडियो सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इसे गलत बता रहे हैं। थाने में इस तरह के वीडियो न बनाने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे निजी जिंदगी बता रहे हैं।

यूजर बोला- कोई तो रोक लो सोशल मीडिया पर राजीव तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि रील वर्दी मे भी बनाई है और ड्यूटी टाइम पे भी। इनको कोई नहीं रोकता जबकि अभी एक जन को ससपेंड कर दिया था एसपी ने।

एक ने लिखा मुंबई में होना चाहिए इन्हें विनोद शर्मा नाम के यूजर लिखा कि मुझे लगता है प्रतिभा जी अपनी प्रतिभा के साथ अन्याय कर रही हैं। इनको मुंबई में होना चाहिए। निश्चित तौर पर अपने क्षेत्र के लिए उपलब्धि होगी। ये एक बड़ी अदाकारा बनकर निकलेंगी। अतः इन्हें मुंबई भेजे जाने की व्यवस्था की जाए।

सूरज द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि यह कार्यक्रम टीवी में आने लायक है।

विश्वनाथ तिवारी बाबा नाम के यूजर ने लिखा कि एरिया में खास दबदबा है, मैडम थाना प्रभारी जो हैं। बृजेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि शासन प्रशासन के सारे अधिकारी अपने अपने पद की गरिमा और मूल कर्तव्यों को छोड़ कर रील बना के लोगों को अपनी और आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। इनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं होती।

जबकि द्वारिका चतुर्वेदी ने लिखा कि हिंदुस्तान के संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार सबको है। यदि वह अपनी लाइफ में खुश हैं तो कौन सा ऐसा काम कर रही हैं कि उनको निलंबित किया जाए। उनकी भी अपनी पर्सनल लाइफ है।

उधर ऋषभ सिंह परिहार नाम के यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा कि मैडम गलत जगह आ गई हैं। इनकी सही जगह मुंबई में थी।

इस बारे में टीआई से बात करने की कोशिश की लेकिन अब तक बात नहीं हो सकी।



Source link