Last Updated:
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठा दिए. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ड्राइविं…और पढ़ें
अंपायर से उलझे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स.
हाइलाइट्स
- बेन स्टोक्स ने यशस्वी के डीआरएस लेने के टाइम पर जताई आपत्ति
- जायसवाल ने तय समय सीमा खत्म होने के बाद किया डीआरएस का इशारा
- जायसवाल के खिलाफ डीआरएस गया और वो 28 रन बनाकर आउट हुए
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने आठवें ओवर में 50 रन जोड़ लिए थे.इसी ओवर की चौथी गेंद तेज गेंदबाज जोशुआ टंग ने यशस्वी जायसवाल को फेंकी. गेंद तेजी से जायसवाल के पैरों से टकराई और इंग्लैंड की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. अंपायर ने भी झट से उंगली हवा में उठा दी. इसके बाद जायसवाल तुरंत दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी ओपनर केएल राहुल के पास पहुंचे और उनसे चर्चा करने लगे. राहुल से चर्चा के बाद जायसवाल ने डीआरएस की मांग कर दी. जायसवाल ने जब डीआरएस की मांग की तब तक 15 सेकेंड का निर्धारित समय खत्म हो चुका था. एक सेकेंड ज्यादा ही हो गया था. फिर भी अंपायर ने जायसवाल के इशारे को मान लिया और थर्ड अंपायर को फैसले के लिए रेफर किया.
बेन स्टोक्स हुए लड़ने पर उतारू.
Josh Tongue gets Jaiswal trapped in front.👆#ENGvsIND