वैभव सूर्यवंशी- विहान मल्होत्रा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

वैभव सूर्यवंशी- विहान मल्होत्रा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड


Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने इंग्लैंड में यूथ वनडे सीरीज जीत ली है. इंडिया अंडर 19 टीम ने चौथे मुकाबले में इंग्लैंड अंडर 19 को 55 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया.चौथे मैच में सूर्यवंशी और विहान मल्…और पढ़ें

इंडिया अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड में जीती सीरीज.

हाइलाइट्स

  • इंडिया अंडर 19 ने इंग्लैंड में यूथ वनडे सीरीज जीती
  • चाैथे मुकाबले में भारत ने 55 रन से मेजबानों को हराया
  • वैभव सूर्यवंशी और विहान ने जड़े शानदार शतक
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक और विहान मल्होत्रा की धुआंधार सेंचुरी की मदद से इंडिया अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 को चौथे यूथ वनडे में 55 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज जीत ली है. भारत की यंगिस्तान सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा, जिस दिन दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. वैभव ने 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर अंडर 19 वनडे के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. उन्होंने शानदार पारी खेली. वहीं विहान ने भी वैभव की तरह शतक जड़ा. वैभव पहली बार इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं. सूर्यवंशी और विहान का इस सीरीज में लगातार अच्छी बैटिंग जारी है.

इंडिया अंडर 19 टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 143 और विहान मल्होत्रा के 129 रन की मदद से 9 विकेट पर 363 रन बनाए. वैभव ने 78 गेंदों पर 13 चौके और 10 छक्के जड़े. सूर्यवंशी ने सर्वाधिक सिक्सर जड़कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक 9 छक्कों का रिकॉर्ड भी सूर्यवंशी के नाम था जो उन्होंने पिछले मैच में बनाए थे.वैभव और विहान ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी.

इंग्लैंड की पारी 308 रन पर ढेर हो गई
भारत की ओर से रखे गए 364 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की ओर से दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार सेंचुरी जड़ी. रॉकी ने 91 गेंदों पर 107 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. ओपनर बीजे डॉकिंस ने 67 रन बनाए वहीं जोसफ मूर्स ने 52 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 308 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से नमन पुष्पक ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. आरएस अंबरीश के खाते में 3 विकेट आए.

पाकिस्तानी बैटर का रिकॉर्ड ध्वस्त
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले लेफ्ट हैंड बैटर वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक 52 गेंद में पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था. गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 53 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बावा के नाम था जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाया था.

वैभव ने बांग्लादेशी क्रिकेटर का कीर्तिमान भी पीछे छोड़ा
वैभव सूर्यवंशी युवा क्रिकेट के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं. सूर्यवंशी की उम्र 14 साल और 100 दिन है. उन्होंने बांग्लादेश के नाजमुल हुसैन शान्टो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 14 साल और 241 दिन की उम्र में तीन अंकों का आंकड़ा पार किया था. इससे पहले सूर्यवंशी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधि करते हुए सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ा था. वह इस लीग के सबसे युवा शतकवीर बनने के साथ सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी- विहान मल्होत्रा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड



Source link