शाबाश! मोहम्मद सिराज की तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर, बोले- उनमें बड़ा बदलाव…

शाबाश! मोहम्मद सिराज की तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर, बोले- उनमें बड़ा बदलाव…


Last Updated:

मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. सचिन तेंदुलकर ने भी सिराज की तारीफ की है.

sachin tendulkar mohammad siraj

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. सचिन तेंदुलकर ने भी सिराज की शानदार गेंदबाजी की तारीफ़ की है.

सचिन तेंदुलकर ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, “सिराज में मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा है, वह है गेंद को सही जगह पर पहुंचाने में उनकी सटीकता और निरंतरता. उनकी मेहनत का इनाम उन्हें 6 विकेट के रूप में मिला. आकाश दीप ने भी उनका बहुत अच्छा साथ दिया. शाबाश!”



Source link