शुभमन गिल और वैभव सूर्यवंशी के बीच कड़ी टक्कर, दोनों की इंग्लैंड में लोकप्रिय

शुभमन गिल और वैभव सूर्यवंशी के बीच कड़ी टक्कर, दोनों की इंग्लैंड में लोकप्रिय


Last Updated:

इंग्लैंड में इस समय सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की चर्चा है फिर वो चाहे शुभमन गिल हो या वैभव सूर्यवंशी, मजे की बात देखिए भारत की U-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए वैभव सूर्यवंशी ने उसी दिन अपना शतक जमाया जिस दिन …और पढ़ें

इंग्लैंड में शुभमन और सूर्यवंशी मिल कर बजा रहे है अलग अलग मैदान पर बैंड

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. ये कुदरत का करिश्मा कहेंगे या सितारों का संयोग क्योंकि जो कुछ इंग्लैंड में हो रहा है वो किसी चमत्कार से कम नहीं. बहुत कम ऐसा होतो हैा कि एक ही खेल में दो मैदानों से अलग अलग खिलाड़ी की खबर आए जिसको सुनकर देश के प्रत्येक फैन को खुशी हो और ये लगे कि देश को आने वाले कई साल तक कोई छू नहीं सकता खास तौर पर बल्लेबाजी की बात करें तो.

एक तरफ जहां सीनियर टीम के कप्तान बने शुभमन गिल लगातार शतक ठोंक रहे है, इंग्लैंड का लगातर बैंड बजा रहे है वहीं दूसरी तरफ U-19 टीम के साथ आए आईपीएल सनसनी वैभव सूर्यवंशी हर मैच में वर्ल्ड क्रिकेट को आने वाले खतरे का एहसास कर रहे है. दोनों ही बल्लेबाजों की लोकप्रियता इस वक्त इंग्लैंड में शबाब पर है और प्रेस बॉक्स में इंग्लिश पत्रकारों के बीच में  सिर्फ दो सिर्फ दो नाम चर्चा में है वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल.

शुभमन और सूर्यवंशी ने एक ही दिन ठोंका शतक 

ऐजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन जब प्रेस बॉक्स में कदम रखा तो अंग्रेज पत्रकारों के बीच में वैभव सूर्यवंशी की चर्चा शबाब पर थी क्योंकि वूस्टर के मैदान पर वैभव ने U-19 में सबसे तेज शतक का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. तमाम इंग्लिस पत्रकार सूर्यवंशी को अलग अलग नाम दे रहे थे कोई वंडर बॉय बुला रहा था तो कोई सचिन जैसी शुरुआत उनमें देख रहा था. अभी ये चर्चा चल ही रही थी कि ऐजबेस्टन में भारतीय कप्तान ने भी शतक ठोंक दिया और उन्होंने भी कई रिकॉर्ड चकनाचूर करते हुए इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दी. मजे की बात ये देखिए कि 2 जुलाई को जब ऐजबेस्टन में दूसरा टेस्ट शुरु हुआ तो कहानी बिल्कुल ऐसी ही थी. तब भी शुभमन ने शतक लगाया था और उसी दिल सूर्यवंशी ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की थी. दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे इंग्लिश फैंस के साथ साथ क्रिकेट जानकार भी दांतो तले उंगली दबा रहे है.

गजब है गिल अजब हैं सूर्यवंशी 

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है. गिल ने ये सेंचुरी 129 गेंदों में बनाई, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गिल ने इस शतक के साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे, लेकिन शुभमन गिल ने अब ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वहीं भारत और इंग्लैंड के U-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज के चौथे मैच में वैभव ने शतक ठोक दिया. भारत के इस युवा खिलाड़ी ने केवल 52 गेंदों में सेंचुरी लगा दी, जो कि युवा वर्ग के खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक है. वैभव ने 78 गेंदों में 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने 13 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही वैभव सबसे शतक लगाने वाले U-19 प्लेयर बन गए हैं. इंग्लैंड में फैंस मान रहे है कि ये तो शुरुआत है आगे सिर्फ ये दोनों बल्लेबाज महफिल लूटते नजर आए तो चौंकिएगा मत.

homecricket

शुभमन गिल और वैभव सूर्यवंशी के बीच कड़ी टक्कर, दोनों की इंग्लैंड में लोकप्रिय



Source link