Last Updated:
Shubman Gill 300 runs created history: भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. बर्मिघम टेस्ट में पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में फिफ्टी ठोकी और एक म…और पढ़ें
शुभमन गिल एक टेस्ट में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में जमकर हल्ला बोल रहा है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में बतौर कप्तान उतरे इस खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक डाली. बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे तो प्रदर्शन और भी बेहतर कर पहली पारी में 269 रन जमाते हुए हंगामा मचा दिया. इंग्लैंड में भारत की तरफ से डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले कप्तान बने. बतौर खिलाड़ी भी इतनी बड़ी पारी किसी ने इंग्लैंड में कभी नहीं खेली थी. दूसरी पारी में भी कप्तान के बल्ले का दबदबा देखने को मिला.
Maiden DOUBLE-CENTURY for Shubman Gill in Test Cricket! 💯💯What a knock from the #TeamIndia Captain! 🫡🫡