श्योपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पार्वती नदी में उफान आ गया। शनिवार दोपहर नदी के एक टापू पर एक ग्रामीण फंस गया। देर शाम को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
.
गसवानी थाना प्रभारी रीना राजावत को शनिवार देर दोपहर सूचना मिली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती नदी के टापू पर एक व्यक्ति फंसा था। पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी आपदा राहत उपकरणों के साथ बुलाया गया।
नदी में तेज बहाव था। पानी की गहराई और चौड़ाई अधिक होने के कारण मोटर बोट से रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने उफनती नदी की लहरों को पार करते हुए टापू तक पहुंचने में सफलता पाई।
टापू पर फंसे सहसराम निवासी कमललाल धाकड़ को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।