श्रीकृष्ण-सुदामा से बाबा साहब तक… सीएम मोहन-सिंधिया ने दिया समरसता का मंत्र

श्रीकृष्ण-सुदामा से बाबा साहब तक… सीएम मोहन-सिंधिया ने दिया समरसता का मंत्र


Last Updated:

ग्वालियर में हुए समरसता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सामाजिक समरसता और विकास का मजबूत संदेश दिया. सीएम यादव ने श्रीकृष्ण-सुदामा, राम-शबरी और बाबा साहब अंबेडक…और पढ़ें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया.

हाइलाइट्स

  • सीएम यादव ने समरसता को सांस्कृतिक पहचान बताया
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- समरसता हमारी रग-रग में
  • भाजपा ने समरसता के जरिए राजनीतिक संदेश भी दिया
ग्वालियर.  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित समरसता सम्मेलन शनिवार को सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास बन गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर एक साथ नजर आए और सामाजिक समरसता, विकास और सांस्कृतिक चेतना को लेकर अपने विचारों से जनसमूह को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता से लेकर भगवान राम और शबरी के मिलन तक और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सामाजिक क्रांति तक के उदाहरण देकर समरसता का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “हमारी संस्कृति ने हमेशा समरसता का संदेश दिया है. दुनिया ने युद्ध दिए, भारत ने बुद्ध दिए.” उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता ही वह ताकत है जिससे एक हजार वर्षों की गुलामी के बाद देश को आजादी मिली. उन्होंने यह भी बताया कि बाबा साहब अंबेडकर स्वयं शाखा में जाकर समरसता का संदेश देते थे.



Source link