संजू सैमसन ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

संजू सैमसन ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी


Last Updated:

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें केसीएल ऑक्शन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने खरीदा. लीग के पहले एडिशन में संजू इसके ब्रैंड एम्बेस्डर थे. इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं की वजह …और पढ़ें

संजू सैमसन पर लगी सबसे ज्यादा रुपयों की बोली.

हाइलाइट्स

  • संजू सैमसन पहली बार केसीएल में खेलेंगे
  • संजू को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26. 80 लाख में खरीदा
  • संजू सैमसन पिछले सीजन लीग के ब्रैंड एम्बेस्डर थे
नई दिल्ली. संजू सैमसन की गिनती तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ियों में होती है. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने बल्ले या विकेटकीपिंग से नहीं बल्कि बिना खेले अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया. संजू केरल क्रिकेट लीग 2025 ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑक्शन टेबल पर संजू का नाम आते ही फ्रेंचाइजी में इस खिलाड़ी को खरीदने की होड़ लग गई. हालांकि कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बाजी मारी.इस फ्रेंचाइजी ने संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए आधा पर्स खाली कर दिया. उन्हें कोच्चि ने 26.80 लाख रुपए में खरीदा.

संजू सैमसन (Sanju Samson) की ऑक्शन में बोली 5 लाख रुपए से शुरू हुई थी.इसके बाद त्रिसूर टाइटंस फ्रेंचाइजी 20 लाख तक बोली ले गई. त्रिसूर टाइटंस को लगा कि उसने सबसे ज्यादा बोली लगा दी है और वह संजू को अपने साथ जोड़ लेगी. लेकिन इसके बाद कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपना आधा खजाना लुटा दिया. ऑक्शन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए 50-50 लाख रुपये थे. लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने टोटल पर्स की आधी से ज्यादा रकम संजू पर खर्च कर दी और उन्हें 26.80 लाख रुपए में अपना बना लिया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर कप्तान खेलने वाले संजू को खरीदने के बाद कोच्चि के पर्स में 23.2 लाख रुपए बच गए.

यशस्वी जायसवाल ने किया डीआरएस का इशारा, लड़ने पर उतारू हुए बेन स्टोक्स, नो-नो करते अंपायर से भिड़ गए

संजू से इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
केसीएल ऑक्शन के इतिहास में इससे पहले सबसे महंगा प्लेयर 7.4 लाख का था. जिसे पिछले सीजन त्रिवंदरम रॉयल्स ने 7.4 लाख में खरीदा था. एम संजीवन अखिल पर इस फ्रेंचाइजी ने इतने रुपये खर्च किए थे. हालांकि केसीएल के दूसरे सीजन के लिए जब खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हुई तब बासिल थंपी को 8.4 लाख में रॉयल्स ने खरीदा. जिन्होंने सजीवन रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन बाद में संजू ने इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.

पिछले सीजन लीग के ब्रैंड एम्बेस्डर थे संजू सैमसन
संजू सैमसन लीग के पहले एडिशन में ब्रैंड एम्बेस्डर थे.वह इंटररेशनल क्रिकेट में बिजी होने की वजह से इस लीग में नहीं खेल पाए थे. केसीएल के इस सीजन 29 साल के संजू ने ऑक्शन के लिए खुद को उपलब्ध रखा. इस लीग का आयोजन 21 अगस्त से होगा जबकि फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा.

संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर
संजू सैमसन भारत के लिए 16 वनडे इंटरनेशनल और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 510 रन बनाए हैं वहीं टी20 में उनके नाम 3 सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी दर्ज है. वह 861 रन टी20 में बना चुके हैं. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 11 शिकार किए हैं जिसमें 9 कैच और 2 स्टंपिंग हैं जबकि टी20 में 27 कैच और 9 स्टंपिंग के साथ वह 36 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं.

आईपीएल में 177 मैच खेल चुके हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल में 177 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4,704 रन बनाए हैं जबकि 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 119 रन है. मौजूदा समय में वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

संजू सैमसन ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी



Source link