सिंगरौली में बलियरी विस्फोट की 14वीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि: स्मारक पर अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए; 22 श्रमिकों को किया याद – Singrauli News

सिंगरौली में बलियरी विस्फोट की 14वीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि:  स्मारक पर अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए; 22 श्रमिकों को किया याद – Singrauli News


विधायक शाह, महापौर रानी अग्रवाल और कलेक्टर ने दी श्रद्धांजलि।

सिंगरौली के औद्योगिक क्षेत्र बलियरी में 5 जुलाई, 2011 को हुए विस्फोट की 14वीं बरसी मनाई गई। इस हादसे में 22 श्रमिकों की जान चली गई थी।

.

गनियारी प्लाजा के पास स्थित स्मृति स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक राम निवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल और कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने पुष्प अर्पित किए। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा भी मौजूद रहे। औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शहीद श्रमिकों को दी श्रद्धांजलि।

शहीद श्रमिकों के परिवारों को मदद आश्वासन

विधायक राम निवास शाह ने कंपनियों से सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। उन्होंने शहीद श्रमिकों के परिवारों की मदद का भी आश्वासन दिया। महापौर रानी अग्रवाल ने विस्फोटक सामग्री वाहनों की नियमित जांच की मांग की।

कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कंपनियों को सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाहन चालन की तरह कार्यस्थल पर भी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग आवश्यक है।



Source link