नीम, पीपल, आम, शीशम, गुलमोहर सहित अन्य पौधारोपण हुआ।
सिंगरौली पुलिस ने पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 1 से 7 जुलाई 2025 तक चलेगा।
.
आज शनिवार को थाना सरई, जियावन, विंध्यनगर और गढ़वा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। पुलिसकर्मियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधे लगाए। इस दौरान नीम, पीपल, आम, शीशम, गुलमोहर, कदम्ब, जामुन और आंवला के पौधे रोपे गए।
हर व्यक्ति से एक पौधा लगाने की अपील
पुलिस विभाग ने लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की है। अभियान का मकसद सिर्फ हरियाली बढ़ाना नहीं है। इससे समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण मिलेगा। सिंगरौली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे।
जिला एसपी मनीष खत्री ने कहा है कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि सिर्फ पेड़ नहीं लगाना है बल्कि उस पेड़ की सुरक्षा भी करनी है, ताकि आज लगाया गया पौधा कल पेड़ बनाकर समाज को कुछ दे पाए।