हरदा में 10 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला: युवाओं को मिलेगा निजी कंपनियों में मौका, 5वीं से पोस्ट ग्रैजुएट तक कर सकेंगे एप्लाई – Harda News

हरदा में 10 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला:  युवाओं को मिलेगा निजी कंपनियों में मौका, 5वीं से पोस्ट ग्रैजुएट तक कर सकेंगे एप्लाई – Harda News



हरदा में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 10 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शासकीय आईटीआई परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

.

जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि इस मेले में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती करेंगी। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही नियुक्ति दी जा सकती है।

5वीं से स्नातकोत्तर तक के युवा ले सकते हैं भाग इस मेले में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मूल दस्तावेज साथ लाना जरूरी मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपनी अंकसूचियां, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी, पहचान पत्र की फोटोकॉपी और 4 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। सिलोटे ने बताया कि युवा मौके पर पहुंचकर कंपनियों से सीधे संपर्क कर रोजगार का लाभ उठा सकते हैं।



Source link