11 जुलाई को निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा: सीएम मोहन यादव हो सकते हैं शामिल, यात्रियों को बाटेंगे 5 हजार पौधे – Ujjain News

11 जुलाई को निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा:  सीएम मोहन यादव हो सकते हैं शामिल, यात्रियों को बाटेंगे 5 हजार पौधे – Ujjain News



सावन माह के पहले दिन 11 जुलाई को प्रतिवर्ष निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा निकलेगी। जिसमें 11 हजार कावड़िये शामिल होंगे। यात्रा में सीएम डॉ मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है।

.

महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्रावण मास में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा में 5000 से अधिक पौधे कावड़ यात्रियों को वितरित किये जाएंगे। राम भागवत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली समर्पण कावड़ यात्रा यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक तय किया गया कि त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती यह कावड़ यात्रा नानाखेड़ा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, नीलगंगा चौराहा, हरि फाटक ब्रिज होते हुए शंखद्वार से महाकाल मंदिर में प्रवेश करेगी।

कावड़ यात्रा को लेकर मेघदूत रिसॉर्ट पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समर्पण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक, यात्रा संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव शामिल रहे।



Source link