Last Updated:
Snake Catching Device: सही ही कहा गया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को साबित कर दिखाया है सागर की 11 साल की लड़की ने, पढ़ें हुनर की ये कमाल कहानी…
हाइलाइट्स
- 11 साल की लड़की ने बनाया जीवन रक्षक यंत्र
- सोनिका कोरी ने कबाड़ से बनाया सर्प पकड़ने का यंत्र
- यंत्र की तारीफ मंत्री और कलेक्टर ने की
इस यंत्र को बनाने वाली सोनिका कोरी बताती हैं कि इसमें स्टील का पाइप, क्लच वायर, दरवाजे मैं लगने वाला कब्जा, फैन कवर लगाया गया है, इसमें आरी लगाकर पत्तों की कटिंग भी आसानी से की जा सकती है.
यह यंत्र जहरीले जीव जंतुओं को बिना मारे सुरक्षित पकड़ने में मदद करता है, जिससे इंसान और वन्य जीव की भी रक्षा होती है. पर्वतारोहियों के लिए एक संपूर्ण किट और पहाड़ों पर छोटे जानवरों को पकड़ने के लिए, लाठी एवं छाते के रूप में, फल पत्ते आदि भी तोड़ने में सहायक है, किसान जो कि विषम मौसम में भी खेतों में काम करते हैं और जिनको कि सांप जैसे जहरीले कीड़ों का खतरा सर्वाधिक होता है वह भी इस यंत्र की मदद से जहरीले जीवों को पकड़ सकते हैं. वर्तमान में एक यंत्र बनाने का खर्च 5-6 हजार (लगभग) है, बड़े पैमाने पर उत्पादन करने पर लगभग 1 से 2 हजार रुपए की बचत होगी.