11 साल की लड़की ने कबाड़ से बना दिया ऐसा यंत्र, इंजीनियर भी पकड़ बैठे माथा!

11 साल की लड़की ने कबाड़ से बना दिया ऐसा यंत्र, इंजीनियर भी पकड़ बैठे माथा!


Last Updated:

Snake Catching Device: सही ही कहा गया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को साबित कर दिखाया है सागर की 11 साल की लड़की ने, पढ़ें हुनर की ये कमाल कहानी…

हाइलाइट्स

  • 11 साल की लड़की ने बनाया जीवन रक्षक यंत्र
  • सोनिका कोरी ने कबाड़ से बनाया सर्प पकड़ने का यंत्र
  • यंत्र की तारीफ मंत्री और कलेक्टर ने की
अनुज गौतम, सागर: बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही सर्पदंश की घटनाएं सामने आने लगती हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से बचाव करने के लिए एक 11 साल की बच्ची ने कबाड़ की जुगाड़ से जहरीले जीव जंतु पकड़ने वाली स्टिक बनाई है. इसका नाम जीवन रक्षक यंत्र दिया है. इस स्टिक को इस तरह से बनाया गया है कि आम आदमी भी बिना डरे आसानी से किसी भी जीव जंतु को पकड़ सकता है. पर इंसान इसे अपने घर पर भी बनाकर आसानी से कीड़े मकोड़े से बचाव कर सकते हैं. इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में इस यंत्र को देखकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलेक्टर संदीप जी आर और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने इसकी तारीफ की.

इस यंत्र को बनाने वाली सोनिका कोरी बताती हैं कि इसमें स्टील का पाइप, क्लच वायर, दरवाजे मैं लगने वाला कब्जा, फैन कवर लगाया गया है, इसमें आरी लगाकर पत्तों की कटिंग भी आसानी से की जा सकती है.

मार्गदर्शी शिक्षक कृष्णा साहू ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 7 वीं की सोनिका कोरी ने जहरीले कीड़े पकड़ने का यंत्र बनाया है, यह एक ऐसा उपकरण है जो एक लंबी छड़ी के जरिए हमें दूर तक पहुंचा देता है जिससे हम बिना पास गए ही सांप जैसे अन्य जहरीले जीव या कोई चीज पकड़ सकते है. इसमें एक छड़ी पर अनेक टूल लगाए जा सकते है.

यह यंत्र जहरीले जीव जंतुओं को बिना मारे सुरक्षित पकड़ने में मदद करता है, जिससे इंसान और वन्य जीव की भी रक्षा होती है. पर्वतारोहियों के लिए एक संपूर्ण किट और पहाड़ों पर छोटे जानवरों को पकड़ने के लिए, लाठी एवं छाते के रूप में, फल पत्ते आदि भी तोड़ने में सहायक है, किसान जो कि विषम मौसम में भी खेतों में काम करते हैं और जिनको कि सांप जैसे जहरीले कीड़ों का खतरा सर्वाधिक होता है वह भी इस यंत्र की मदद से जहरीले जीवों को पकड़ सकते हैं. वर्तमान में एक यंत्र बनाने का खर्च 5-6 हजार (लगभग) है, बड़े पैमाने पर उत्पादन करने पर लगभग 1 से 2 हजार रुपए की बचत होगी.

homemadhya-pradesh

11 साल की लड़की ने कबाड़ से बना दिया ऐसा यंत्र, इंजीनियर भी पकड़ बैठे माथा!



Source link