30 गज दूर गिरा हाथ से फिसलकर बैट, गेंद पीटते पीटते अचानक पंत ये क्या कर बैठे

30 गज दूर गिरा हाथ से फिसलकर बैट, गेंद पीटते पीटते अचानक पंत ये क्या कर बैठे


Last Updated:

ऋषभ पंत इस दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करने से ज्यादा चर्चा में इस बात को लकर है कि किसी भी वक्त उनके हाथ से बैट छूट सकता है इसीलिए इंगलिश खिलाड़ी उनके रन बनाने की उतनी टेंशन नहीं ले रहे जितना कि उनके बैट फिसलने …और पढ़ें

ऋषभ पंत से ऐजबेस्टन टेस्ट में दो बार हाथ से छूटा बैट. इस बार हो गए आउट

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो किसी एक बल्लेबाज के साथ पूरे करियर में एक बार होती है तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते है जिनके साथ वो विशेष घटना हर मैच में होने लगती है और तब विरोधी उसके खेल के बजाए उस घटना के लिए हर पल तैयार होने में लगा देता है बजाय उसके रनों के बहाव के रोकने में. ऋषभ पंत वर्ल्ड क्रिकेट के शायद एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका हर मैच में बल्ला हाथ से छूटता है.

ऋषभ पंत इस दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करने से ज्यादा चर्चा में इस बात को लकर है कि किसी भी वक्त उनके हाथ से बैट छूट सकता है इसीलिए इंगलिश खिलाड़ी उनके रन बनाने की उतनी टेंशन नहीं ले रहे जितना कि उनके बैट फिसलने की. लीड्स में पंत के हाथ से बैट छूटा तो विकेटकीपर जेम्स बचे थे ऐजबेस्टन में तो पंत के हात से बल्ला इतना तेज छूटा कि 30 गज के सर्कल तक पहुंच गया. हद तो तब हो गई जब पंत आउट हुए तो बल्ला जमीन पर था और गेंद आसामान में.

पंत के बैट छूटने का राज क्या हैं ?

58 गेंद पर 65 रन बनाने के बाद जब ऋषभ पंत आउट हुए तो मैदान पर कोई हंस रहा था तो किसी को गुस्सा आ रहा था, क्योंकि एक ही मैच में ये दूसरी बार हुआ था कि जब पंत के हाच से बैट छूटा और फील्डर उनके शॉट से कम उनके बैट से ज्यादा बचने के लिए तैयार नजर आए. पंत ने जब शोएब बशीर को लांग आन के उपर मारने के लिए बड़ा शॉट खेलने गए तो बैट स्क्वायर लेग पर पड़ा मिला और गेंद बेन डकेट के हाथ में थी. वैसे जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो टंग की गेंद को इतनी जोर से मारने गए कि उनके हात से छूटा बल्ला और 30 गज धूर पड़ा मिला. क्रिकेट जानकार मानते है कि लेग साइड पर शॉट खेलते हुए बैट स्विंग को पंत कंट्रोल नहीं कर पाते और इसीलिए वो कभी एक हाथ से छक्का मार देते है तो कभी बैट उनके हाथ से छूट जाता है.



Source link