- Hindi News
- Career
- IIT Guwahati Student Becomes Commonwealth Youth Peace Ambassador
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IIT गुवाहाटी की फाइनल ईयर की Btech स्टूडेंट सुकन्या सोनोवाल को कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैस्डर नेटवर्क यानी CYPAN की एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वो 2025 से 2027 के टर्म के लिए कम्यूनिकेशन और पब्लिक रिलेशन के लीड के तौर पर काम करेंगी।

56 कॉमनवेल्थ देशों में से हुआ सुकन्या का चयन
CYPAN एक यूथ-लेड पहल है जो 56 कॉमनवेल्थ देशों में शांति और हिंसक उग्रवाद को बातचीत, कम्यूनिटी सर्विस और आऊटरीच के जरिए कंट्रोल करने के लिए काम करता है। इन्हीं 56 कॉमनवेल्थ देशों के युवाओं में से सुकन्या का चयन किया गया है।
इसके लिए तीन स्टेप का सिलेक्शन प्रोसेस होता है जिसे सुकन्या ने पार किया था। इस प्रोसेस में कैंडिडेट्स की पीसबिल्डिंग के लिए कमिटमेंट, कॉमनवेल्थ वैल्यूज की नॉलेज और लीडरशिप एक्सपीरियंस को परखा जाता है।

पढ़ाई के दौरान भी कई आऊटरीच प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया
सुकन्या ने IIT गुवाहाटी में पढ़ाई के दौरान भी कई आऊटरीच प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया। वो STEMvibe की को-फाउंडर हैं। इसके जरिए STEM एजुकेशन को प्रमोट किया जाता है और इस प्लेटफॉर्म पर 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंच चुके हैं।
वो इंटीग्रल कप को भी लीड करती हैं। यह एक गणित की प्रतियोगिता है जिसके पहले एडिशन में टॉप भारतीय कॉलेजों के करीब 2500 स्टूडेंट्स हिस्सा ले चुके हैं। बड़े कम्यूनिकेशन प्रोजेक्ट्स, ऑप्टिवर, क्यूब रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीस और जेन स्ट्रीट के साथ पार्टनरशिप बनाने का उनका एक्सपीरियंस उनके सिलेक्शन के लिए अहम साबित हुआ।
—————————
ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
टेस्ट-वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर: इंडियन स्पाइडरमैन को आवाज दी; पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बने शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेलकर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। वे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…