Last Updated:
England target should be more than 500 runs : भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिघम टेस्ट के चौथे दिन 1 विकेट पर 64 रन से आगे खेलने उतरेगी. इस वक्त टीम के पास 244 रन की बढ़त है और लक्ष्य कम से कम इंग्लैंड को 500 रन का टार…और पढ़ें
भारत के खिलाफ भारत को बर्मिंघम टेस्ट में रखना होगा बड़ा लक्ष्य
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बनाए थे और कुल बढ़त 244 रन की हो चुकी थी. सबके मन में सवाल यही है कि इंग्लैंड के खिलाफ कितना लक्ष्य रखना जीत की गारंटी होगा. मेजबान टीम ने पिछले मैच में मुश्किल लग रहे 371 रन के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. इसी वजह से सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम को कितना टोटल हासिल करना होगी कि वो इंग्लैंड को जीत दर्ज करने से रोक सके.
इंग्लैंड के सामने कितना लक्ष्य रखना होगा
एक सेशन में ठोक दिए थे 172 रन
पहली पारी में 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 303 रन की साझेदारी कर स्कोर 400 रन के पार पहुंचा दिया. एक सेशन में इंग्लैंड ने 172 रन बना दिए थे. ऐसे में भारत कितने सेशन मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने उतारेगी या वो उतरेंगे इसके लिहाज से लक्ष्य रखना होगा. अगर आज एक सेशन और कल पूरे दिन इंग्लैंड के लिए भारत योजना बना रहा है तो कम से कम 550 रन होने चाहिए. बर्मिंघम के मैदान पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड 2022 में 378 रन का पीछा कर जीत हासिल किया था. ये इस टीम का टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है. हैरी ब्रूक ने पहले ही कह दिया है कि वो भारत जो भी लक्ष्य देगा उसे हासिल करने में सक्षम हैं.
टेस्ट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम दर्ज है. 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टीम ने 418 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया था. साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में 414 रन का पीछा करते हुए जीत हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन के लक्ष्य को हासिल किया था.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें