IND vs ENG Test Day 4: शुभमन गिल का रिकॉर्डतोड़ शतक, गेंदबाजों ने कसा फंदा, जीत से कोसों दूर इंग्लैंड

IND vs ENG Test Day 4: शुभमन गिल का रिकॉर्डतोड़ शतक, गेंदबाजों ने कसा फंदा, जीत से कोसों दूर इंग्लैंड


India vs England 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के 4 दिन पूरे हो चुके हैं. चारो दिन भारत ने मुकाबले पर पूरी तरह बनाए रखी है. आखिरी दिन भी जीत टीम इंडिया के झोली में नजर आ रही है. क्योंकि मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 100 से पहले ही 3 बल्लेबाजों को खो दिया है. अब 5वें दिन मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लिश टीम को पापड़ बेलने पड़ेंगे. इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 536 रन की दरकार होगी. 

भारत ने दिया था 608 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया था. चौथे दिन खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए. जैक क्राउली (0), बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए. डकेट और रूट को आकाश दीप ने बोल्ड किया जबकि क्रॉले सिराज का शिकार बने.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की. कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बिखेरा और ताबड़तोड़ अंदाज में 161 रन की पारी खेली. 162 गेंद पर खेली गई इस पारी में गिल ने आठ छक्के और 13 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा 118 गेंद पर एक छक्के और 5 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी फिफ्टी ठोक टीम इंडिया को 600 पार पहुंचाने में अपना योगदान दिया.

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल बने ‘विराट’, तारीफ करने को मजूबर किंग कोहली, लिखा खास नोट

पहली पारी में मिली थी 180 रन की बढ़त

पहली पारी में टीम इंडिया को 180 रन की बढ़त मिली थी. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने एक पारी में डबल सेंचुरी जबकि दूसरी पारी में शतक ठोका. उन्होंने इन दोनों पारियों को मिलाकर मुकाबले में 430 रन ठोके. गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. नंबर-1 पर ग्राहम गूच हैं जिनके नाम 456 रन दर्ज हैं.



Source link