IND W vs ENG W: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की हार, इंग्लैंड ने 5 रन से हराया, दीप्ति शर्मा ने पूरे किए 300 विकेट

IND W vs ENG W: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की हार, इंग्लैंड ने 5 रन से हराया, दीप्ति शर्मा ने पूरे किए 300 विकेट


Last Updated:

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी20 में शुक्रवार को पहली हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए मैच में पांच मैचों की टी20 सीरीज को जीवित रखा. 171 रन का पीछा करते हुए, भारत 20 ओवर में 1…और पढ़ें

ind w vs eng w

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी20 में शुक्रवार को पहली हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए मैच में पांच मैचों की टी20 सीरीज को जीवित रखा. 171 रन का पीछा करते हुए, भारत 20 ओवर में 166 रन ही बना सका और इंग्लैंड ने पांच रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की बढ़त को 1-2 कर दिया. हालांकि, इंग्लैंड का स्कोर और भी बड़ा हो सकता था अगर भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंदों में 9 विकेट लेने का नया विश्व रिकॉर्ड नहीं बनाया होता.

इंग्लैंड 15.1 ओवर में 137/0 पर था और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था फिर दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकले (53 गेंदों में 75 रन) को आउट कर भारत को पहला ब्रेकथ्रू दिया. इस विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम ने 25 गेंदों के अंदर 9 विकेट गंवा दिए, जो अब एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

दीप्ति शर्मा के 300 विकेट
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 3/27 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए और इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 विकेट पूरे किए. वह ऐसा करने वाली छठी गेंदबाज बनीं. तेज गेंदबाजी की दिग्गज झूलन गोस्वामी (355) महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखती हैं, इसके बाद कैथरीन स्किवर-ब्रंट (335), एलिस पेरी (331), शबनिम इस्माइल (317) और अनीसा मोहम्मद (305) का स्थान है.

इंग्लैंड की जीत से सीरीज जीवित
इंग्लैंड की पांच रन की जीत के बाद सीरीज जीवित है. डंकले ने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

IND W vs ENG W: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की हार, इंग्लैंड ने 5 रन से हराया



Source link