Last Updated:
MP Weather LIVE: जबलपुर में 24 घंटे में 4 इंच बारिश हुई, जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई. भेड़ाघाट व गौरीघाट डूब चुके हैं और होमगार्ड टीम अलर्ट पर है. तापमान गिरकर 25°C हो गया है.
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. लिहाजा कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले सहित मंडला, डिंडोरी, कटनी,नरसिंहपुर और बालाघाट में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

जबलपुर में बीते 24 घंटे में करीब 4 इंच झमाझम बारिश हो चुकी हैं. जिसके चलते इस सीजन में अब तक बारिश का आंकड़ा 13 इंच के पार पहुंच चुका है. हालांकि मौसम विभाग ने आज भी जिले में तेज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं.

शहर में हो रही वर्षा के कारण तापमान में भी बदलाव आया हैं. जिले का अधिकतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लिहाजा जिले में बारिश के साथ ही मौसम में ठंडक घुल गई है.

जबलपुर जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवा पांच से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गई. इतना ही नहीं गौरीघाट के मंदिर सहित घाट भी डूब गए हैं.

विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट का जलप्रपात भी डूब चुका है. जहां टूरिस्ट अब भेड़ाघाट के जल प्रताप को नहीं देख पाएंगे. लिहाजा भेड़ाघाट पहुंच रहे टूरिस्ट को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

इतना ही नहीं जबलपुर के गौरीघाट, भेड़ाघाट, तिलवारा घाट सहित अन्य घाटों में अलर्ट जारी किया गया है. जहां होमगार्ड की टीम को तैनात कर दिया गया है. जहां टीम लगा तार टूरिस्ट को हिदायत दे रही है.

भारी बारिश के बीच लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. जहां लोग अपनी जान की बाजी लगाकर पानी से लबरेज पुलों को पार कर रहे हैं तो कहीं नदी के बीच लकड़ी में बैठकर करतब दिखा रहे हैं.