UGC NET 2025: यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की कब आएगी? ugcnet.nta.ac.in पर मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

UGC NET 2025: यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की कब आएगी? ugcnet.nta.ac.in पर मिलेगा लेटेस्ट अपडेट


नई दिल्ली (UGC NET 2025). सहायक प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना जरूरी है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है. जून 2025 सत्र में 85 विषयों के लिए आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब सभी यूजीसी नेट आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट आंसर की 2025 और रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

यूजीसी नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होगी. इसे चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा. यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. फिर उसके आधार पर यूजीसी नेट जून सत्र की फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा. अभ्यर्थियों को ऑफिशियल अपडेट्स के लिए सिर्फ वेबसाइट पर ही निर्भर रहने की सलाह दी जाती है.

यूजीसी नेट जून सत्र 2025

यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए दो शिफ्ट (सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00) में यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा आयोजित की थी.

यूजीसी नेट आंसर की कब आएगी?

यूजीसी नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की जुलाई 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होने की उम्मीद है. हालांकि एनटीए ने अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है. अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा. यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसके बाद जारी होंगे.

2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘UGC NET June 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करना होगा,

3- अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

4- कैप्चा कोड (अगर लागू हो) एंटर करके लॉगिन करना होगा.

5- आंसर की पीडीएफ और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें.

6- आपत्ति दर्ज करने के लिए ‘Challenge Answer Key’ लिंक पर क्लिक करना होगा (अगर जरूरी हो). भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड करना न भूलें.

काम की बात

यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा सीमित होगी. इसके लिए प्रति सवाल के हिसाब से शुल्क भी देना पड़ सकता है.

यूजीसी नेट रिजल्ट जुलाई 2025 के बीच में या आखिर तक घोषित होने की संभावना है.

यूजीसी नेट के रेगुलर अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या एनटीए के नोटिफिकेशन चेक करते रहें.



Source link