UPSC NDA, CDS का भरा है फॉर्म, तो कर लें ये जरूरी काम, वरना पछताना पड़ेगा!

UPSC NDA, CDS का भरा है फॉर्म, तो कर लें ये जरूरी काम, वरना पछताना पड़ेगा!


UPSC NDA, CDS II 2025 Application Correction: NDA, CDS के लिए आवेदन करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा II, साथ ही संयुक्त रक्षा सेवा (CDS II) 2025 के लिए आवेदन फॉर्मों में सुधार करने का अवसर दिया है. उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन किया है और अब किसी प्रकार की जानकारी में सुधार करना चाहते हैं, 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

यह सुविधा UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध है. अगर आपने भी NDA, CDS दोनों में से किसी एक फॉर्म को भरे हैं और लगता है कि कोई जानकारी गलत हो गई हो, तो इसमें करेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

किसके लिए है यह सुधार सुविधा?

उम्मीदवार जो आवेदन प्रक्रिया के दौरान गलत विवरण भर चुके हैं, गलत दस्तावेज़ अपलोड किए हैं या फिर फोटो व हस्ताक्षर में गड़बड़ी कर बैठे हैं, वे अब इन गलतियों को सुधार सकते हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि सुधार की यह सुविधा 9 जुलाई की रात 11:59 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी. इसके बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा.

UPSC NDA, CDS II 2025 के फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन

UPSC की आधिकारिक पोर्टल upsconline.nic.in पर जाएं
लॉगिन करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें.
अपने आवेदन डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद, उस परीक्षा (NDA/NA II या CDS II 2025) के लिए दिए गए ‘सुधार लिंक’ पर क्लिक करें.
उस आवेदन को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.

इन फ़ील्ड में बदलाव की है अनुमति

नाम
जन्म तिथि
पता
फोटो और हस्ताक्षर
परीक्षा केंद्र
उनमें सुधार करें.
सभी बदलावों की समीक्षा करने के बाद अंतिम सबमिशन करें.
सुधार किए गए फॉर्म की एक प्रति अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें.
नोट: कुछ फ़ील्ड जैसे परीक्षा का प्रकार या शाखा में बदलाव संभव नहीं हो सकता है.

सुधार विंडो क्यों है महत्वपूर्ण?

यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है, तो उसका असर भविष्य की प्रक्रिया पर निम्नलिखित पड़ सकता है.

एडमिट कार्ड जारी नहीं होना
परीक्षा में शामिल होने से वंचित होना
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में अयोग्यता

यूपीएससी प्रत्येक परीक्षा चक्र में केवल एक बार सुधार का मौका देता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें.
NDA और CDS 2025: आगे की प्रक्रिया
सुधार की अंतिम तारीख: 9 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि: अगस्त के अंत तक
लिखित परीक्षा की तिथि: 14 सितंबर 2025

बाद की प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद चयनित उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
अंतिम चयन: लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.



Source link