आकाश दीप ने कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट की ऐतिहासिक जीत

आकाश दीप ने कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट की ऐतिहासिक जीत


Last Updated:

आकाश दीप ने ऐतिहासिक जीत को अपनी बहन को डेडिकेट किया. भारतीय पेसर की बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से पीड़ित हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर भारत को विदेश में सबसे बड़ी जीत दिलाई. …और पढ़ें

आकाश दीप ने जीत को अपनी बहन को डेडिकेट किया.

हाइलाइट्स

  • आकाश दीप की बहन कैंसर से जूझ रही है
  • तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए
  • भारत ने विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
नई दिल्ली. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. उन्होंने इस यादगार जीत को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को डेडिकेट किया. आकाश की बहन पिछले 2 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है. आकाश ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर आकाश ने भारतीय टीम की जीत की पटकथा लिखी. एजबेस्टन में भारत 1967 से टेस्ट मैच खेल रहा है लेकिन उसे कभी भी जीत नहीं मिली थी. टीम इंडिया की एजबेस्टन के वेन्यू पर यह पहली जीत है. भारतीय टीम इस वेन्यू पर 9वां टेस्ट खेलने उतरी थी.

आकाश दीप (Akash Deep) ने जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा, ‘ मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया था. मैं यह जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं.जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. शुक्र है कि अब उसकी हालत स्थिर है. जब भी मैं गेंद पकड़ रहा था, मैं उसे अपने सामने देख रहा था. यह प्रदर्शन उसके लिए है.’ आकाश दीप कोविड महामारी के दौरान अपने पिता और बड़े भाई को खो चुके है .

भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. एजबेस्टन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई.

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे. आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) सात विकेट झटके. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आकाश दीप ने कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट की ऐतिहासिक जीत



Source link