Last Updated:
आकाश दीप ने ऐतिहासिक जीत को अपनी बहन को डेडिकेट किया. भारतीय पेसर की बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से पीड़ित हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर भारत को विदेश में सबसे बड़ी जीत दिलाई. …और पढ़ें
आकाश दीप ने जीत को अपनी बहन को डेडिकेट किया.
हाइलाइट्स
- आकाश दीप की बहन कैंसर से जूझ रही है
- तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए
- भारत ने विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
आकाश दीप (Akash Deep) ने जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा, ‘ मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया था. मैं यह जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं.जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. शुक्र है कि अब उसकी हालत स्थिर है. जब भी मैं गेंद पकड़ रहा था, मैं उसे अपने सामने देख रहा था. यह प्रदर्शन उसके लिए है.’ आकाश दीप कोविड महामारी के दौरान अपने पिता और बड़े भाई को खो चुके है .
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे. आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) सात विकेट झटके. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें