आकाश दीप ने गेंद को बनाया भी और चलाया भी, पाटा पिच पर बवाल गेंदबाजी

आकाश दीप ने गेंद को बनाया भी और चलाया भी, पाटा पिच पर बवाल गेंदबाजी


Last Updated:

इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट खेल रहे आकाशदीप की गेंदबाजी से ऐजबेस्टन में मौजूद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान रह गए. इंग्लैंड के पुराने कई तेज गेंदबाजों ने कहा कि पाटा पिच पर गेंद को एक ही जगह से दोनों तरफ सीम य…और पढ़ें

आकाशदीप ने ऐजबेस्टन में की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड के टॉप आर्डर को किया तार-तार

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. जब पिच पाटा हो तो बल्लेबाजों की बात होती है , बैट्समैन की बड़ी बड़ी पारियों की बात होती है, बैट से निकलते तूफ़ानी शॉट्स पर चर्चा होती है पर उसी पिच पर एक तेज गेंदबाज़ चर्चा का विषय बन जाए तो सबके हैरत होगी उसकी गेंदों को मिल रहे मूवमेंट पर सवाली उठने लगेंगे क्योंकि वो जो कर पा है वो कोई और नहीं कर पा रहा था.

एजबेस्टन की दोनों पारियों में शुभमन गिल ने शतक लगाया तो एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये तो होना ही था , गिल के जवाब में ब्रूक और जेम्स स्मिथ ने 300 से ज़्यादा की साझेदारी की तो भी सबने कहा कि पिच पाटा है यहाँ ये तो होना ही था पर जब टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन आकाश दीप ने गेंदों को दोनों तरफ़ मूव कराया तो तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि जितना बॉल आकाशदीप का मूव किया उतना तो पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज का भी नहीं हुआ.

आकाश दीप ने बॉल को बनाया भी और चलाया भी

ऐजबेस्टन टेस्ट में बेन डकेट के दोनों पारियों में आउट होने का रीप्ले देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा गेंदबाज कितना तैयार होकर इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरा है और उसको गेंद को चलाना आता है . बेन डकेट को आकाशदीप ने पहली पारी में स्लिप में कैच कराया जो राउंड दि विकेट हवा में एंगल से अंदर और पिच पर पड़ कर थोड़ा बाहर निकली. दूसरी पारी नें डकेट ऐसे गेंद के लिए तैयार थे तो गेंद एंगल से अंदर आई और वो बोल्ड हो गए. क्राली और रूट के विकेट का विशलेषण करेंगे तो आप पाएंगे कि वो गेंद को आगे पिच करके गेंद को मूव करने का मौका दे रहे थे. पांचवे दिन जब खेल बारिस की वजह से देर से शुरु हुआ तो फिर आकाशदीप ने अपनी दूसरी वैरियशन दिखाई और इस बार उनका शिकार हुए पहली पारी में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक और पोप. दोनों गेंद की लेट मूवमेंट को समझ नहीं पाए और अंदर आती गेंदों का शिकार हुए.

क्यों स्पेशल गेंदबाजी कर गए आकाशदीप ?

पहली पारी में जब आकाशदीप को 4 विकेट मिला तो उनके बारे में इंग्लिश पत्रकार कहने लगे कि उनकी गेंदबाजी किसी ने देखा नहीं था इसलिए वो विक्ट ले गए. ये बात आकाश दीप को तीर की तरह लगी और दूसरी पारी में उनकी गेंदों ने इंग्लैंड की पारी को हिलाकर रख दिया. आकाश ने ड्यूक बॉल को जिस तरह से पहले बनाया और फिर उसको अपनी उंगलियों के इशारे पर दोनों तरफ चलाया उसको देखकर बेजबॉल क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल में चले गए. आकाश दीप ने पूरे मैच में सबसे ज्यादा गेंदो को आगे पिच किया और लगातार ऐसी जगह गेंद को फेंकते रहे जहां से बल्लेबाज ना तो आगे खेल सका और ना पीछे जा पाया. नतीजा इंग्लिश कंडीशन में वो सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए. घरेलू क्रिकेट में लगातार पाटा पिचों पर गेंदबाजी करने का अनुभव भी आकाशदीप के बहुत काम आया.

homecricket

आकाश दीप ने गेंद को बनाया भी और चलाया भी, पाटा पिच पर बवाल गेंदबाजी



Source link