इंदौर जिला अस्पताल की बिल्डिंग में मजदूर को लगा करंट: मौत, तेज बारिश में भीगते हुए लिफ्ट से रेत ऊपर चढ़ा रहा था – Indore News

इंदौर जिला अस्पताल की बिल्डिंग में मजदूर को लगा करंट:  मौत, तेज बारिश में भीगते हुए लिफ्ट से रेत ऊपर चढ़ा रहा था – Indore News



इंदौर में निर्माणाधीन अस्पताल में काम करते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत।

इंदौर के जिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान रविवार शाम एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान वह भीगते हुए लिफ्ट से रेत ऊपर चढ़ा रहा था। इसी दौरान उसे करंट लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजू

.

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, घटना निर्माणाधीन गोविंद वल्लभ पंत जिला चिकित्सालय की है। रविवार शाम तेज बारिश के बीच संतोष (20) पुत्र सादर को करंट लग गया। साथियों ने उसे उठाकर अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

संतोष की बहन मनीषा ने बताया कि वह काफी समय से अस्पताल परिसर की बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। रविवार को तेज बारिश के बावजूद ठेकेदार द्वारा काम करवाया जा रहा था। संतोष गीले कपड़ों में ही लिफ्ट से रेत ऊपर खींच रहा था, तभी उसे करंट लगा।

पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है और सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, संतोष ने कुछ समय पहले ही प्रेम विवाह किया था और उसके परिवार के सदस्य धार जिले के पास रहते हैं। पुलिस इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर जांच कर रही है।



Source link